अयोध्या : नाई समाज के अध्यक्ष की सीएम से फरियाद, दबंगो को जमीन कब्जा करने से रोके सरकार

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

अयोध्या। नगर में जब से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है तब से जमीनों के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसे में पुलिस की मिलीभगत से भू माफिया जमीनों पर अवैध कब्जे कर रहे है  भू माफिया द्वारा जमीन कब्जाने  का ताजा मामला कोतवाली नगर के अंतर्गत देवकाली चौकी क्षेत्र में राजा दियरा  स्टेट सुल्तानपुर के द्वारा नाई समाज को दान में दी गयी जमीन का है।

जिस जमीन पर दबंगो के द्वारा मंदिर की जमीन पर बने  दुकान पर अवैध कब्जा करके जबरन साइन बोर्ड लगा दिया गया और लाख शिकायते करने के बाद भी  पुलिस मूकदर्शक बनी तमाशा देखती रही  जिसमे पीड़ित अखिल भारतीय नाई महा सभा के पंचायती मंदिर धर्मशाला के अध्यक्ष राजेश कुमार नन्द ने भू माफियाओं के द्वारा समाज की 16 बिस्सा की जमीन पर किये जा रहे अवैध निर्माण को रोके जाने के लिए जिले के आलाअधिकारियों से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से फरियाद की है  फिर भी सुनवाई नही हुई जब कि पीड़ित के पक्ष में  हाईकोर्ट लखनऊ खण्ड पीठ से स्थगन आदेश भी प्राप्त है फिर भी उनकी नही  सुनी जा रही है।

पीड़ित राजेश कुमार नन्द ने आरोप लगाया है कि नाई समाज की जमीन पर विपक्षीगण गाटा संख्या 561पर जबरन कब्जा कर रहे हैं जिस पर कलावती पत्नी डॉ हरिनाथ तिवारी के द्वारा अवैध बैनामे की जमीन पर  8 विस्से पर समाज के द्वारा निर्मित दुकानों पर तोड़फोड़ कर आए दिन अवैध निर्माण किया जा रहा है तथा मंदिर की दुकान पर अपना साइन बोर्ड भी लगा लिया है तथा 8 बिस्सा जमीन पर अवैध बैनामे करके माया सिंह पत्नी अवधेश प्रताप उर्फ मुन्ना सिंह ने भी अपनी पुत्री डॉ निशी सिंह को भी जमीन कब्जा करा कर अवैध निर्माण का कार्य पुलिस संरक्षण में चल रहा है।

जब कि सभी का नामान्तरण एसडीएम सदर के द्वारा 24,2,2021 को ही खारिज हो चुका है फिर भी देवकाली पुलिस की मिलीभगत से अवैध निर्माण जारी है पीड़ित राजेश कुमार नन्द ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है तथा दबंगों से तंग आकर हाईकोर्ट में कोर्ट अवमानना का मुकदमा कर दिया है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें