अयोध्या : नव वर्ष 2025 पर रामनगरी में श्रद्धालुओं का बड़ा जनसैलाब उमड़ा। बुधवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी मंदिर, कनक भवन मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचे। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं के लिए सुबह से ही मंदिर के कपाट खोल दिए गए।
बता दें कि बुधवार को नव वर्ष के पहले दिन राम मंदिर में रामलला के दर्शनों के लिए दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। राम मंदिर में सुबह 4.30 बजे मंगला आरती हुई फिर सुबह 6.30 बजे श्रृंगार आरती की गई। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए। इस दौरान सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर परिसर में श्री रामलला के इंतजार में बैठे रहें।
वहीं हनुमान गढ़ी मंदिर में सुबह से ही 2 किलोमीटर ज्यादा की दूरी से श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी दिखाई दी।