ठाकरे के पहुंचते ही अयोध्या में सियासत तेज़, साधु-संतों संग बनाएंगे प्लान-B

अयोध्या, । शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे विशेष विमान से शनिवार दोपहर 1:50 पर श्रीराम एयरपोर्ट अयोध्या पहुंचे।
उद्धव ठाकरे के अयोध्या पहुंचते ही अयोध्या के रास्ते सील कर दिया गया है। अयोध्या का मुख्य मार्ग टेढ़ी बाजार, परिक्रमा मार्ग द्वार पर बैरीकेटिंग लगा दिया गया है। उदया चौराहे से प्रवेश प्रबंधित है। दूसरे सड़कों से स्थानीय लोगों को मोड़ा जा रहा है। श्रीराम नगरी में प्रवेश प्रतिबंधित है। स्थानीय लोग अपने घरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। टेढ़ी बाजार चौराहा भी सील कर दिया गया है । पुलिस ने यहां भी बैरिकेडिंग लगाई है। जिसके कारण बाहर से लोग अयोध्या नहीं आ सकते। यहां टेढ़ी बाजार चौराहा पर डीआईजी स्तर के अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे।
ठाकरे के साथ उनकी पत्नी, बच्चे परिवार संग भी साथ है। चार्टर विमान से पहुंचने के बाद फैजाबाद स्थित एयरपोर्ट से वह होटल पंचवटी गये। थोड़ी देर रुकने के बाद शिवसैनिकों के काफिले के साथ संत-धर्माचार्य आशीर्वाद समारोह स्थल लक्ष्मण किला अयोध्या पहुंच चुके हैं।
लक्ष्मण किला में शनिवार को होने वाले आशीर्वाद समारोह को भव्य रुप दिया गया। समारोह में सम्मिलित होने के लिए संत धर्माचार्यो के साथ शिवसैनिकों का भी पहुंचाना प्रारम्भ है। अयोध्या में बस, स्पेशल ट्रेन,अन्य साधनों से पहुंचे शिवसैनिक अपने मुखिया का इंतजार कर रहे हैं। पहली बार रामनगरी आ रहे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का दौरा ऐतिहासिक बनाया गया है।
अयोध्या में राममंदिर निर्माण की आवाज को बुलंद करने की पूरी तैयारी है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शनिवार को शिवाजी की जन्मस्थली शिवनेरी किला की मिट्टी लेकर अयोध्या पहुंचे हैं। जिसका वे संत धर्माचार्यो के आशीर्वाद समारोह में पूजन करेंगे।

 मंदिर मुद्दे को भुनाने के लिये भाजपा और शिवसेना आमने सामने

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के ठीक पहले दोनों हिन्दुत्ववादी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना मंदिर मुद्दे को भुनाने के लिये आमने सामने खड़ी हो गयी है। अयोध्या में पहली बार शिवसेना प्रमुख की यात्रा ने भगवा ब्रिगेड के बीच कुछ दहशत पैदा की है, जिसने उन्हें रविवार को विश्व हिन्दु परिषद (विहिप)द्वारा आयोजित धर्मसभा को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोकने पर मजबूर कर दिया है।
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, अपने बेटे आदित्य तथा अन्य परिवार के सदस्यों के साथ शनिवार दोपहर में अयोध्या पहुच गये है। श्री उद्धव दोपहर में संतों और साधुओं का सम्मान करेगे और बाद में सरयू आरती में भाग लेंगे।
मुंबई जाने से पहले शिवसेना प्रमुख अपने परिवार के साथ रामलला के अस्थायी मंदिर में पूजा करेगे। महाराष्ट्र तथा अन्य क्षेत्रों से आये सांसदों और विधायको के साथ लगभग 8000 शिव सैनिक यहां पहुचे है। शनिवार सुबह शिवसैनिकों को लेकर दो विशेष ट्रेन अयोध्या पहुंची हैं।

सब्र का बांध टूट गया-रामदेव

अयोध्या में राम मंदिर को लेकर बाबा रामदेव ने कहा कि राम हिन्दू और मुसलमान दोनों के ही पूर्वज हैं. मंदिर के निर्माण में इतनी देरी हो चुकी है कि लोगों के सब्र का बांध अब टूट चुका है. इसके लिए सरकार को कानून लाना चाहिए वरना लोग खुद ही इसका निर्माण शुरू कर देंगे.

उन्होंने आगे कहा कि अगर लोग ऐसा करते हैं तो साम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है, मुझे विश्वास है कि देशभर में राम को लेकर कोई विरोध होगा. सभी हिन्दू, मुस्लिम और ईसाई उनके वंशज हैं.

महाराष्ट्र के नासिक और पुणे इलाके से शिव सैनिकों को लाने के लिए विशेष रूप से ट्रेनों का इंतजाम किया गया. शिवसेना ने महाराष्ट्र से पूरी की पूरी ट्रेन ही बुक करके अयोध्या के लिए रवाना कर दिया था. पहली ट्रेन देर रात पहुंची तो दूसरी आज सुबह. सैकड़ों की संख्या में शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का अयोध्या में जमावड़ा हो रहा है.

सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

बड़ी संख्या में शिवसैनिकों के अयोध्या आने के बाद की स्थिति पर नजर रखने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई जगहों पर पीएसी तैनात की गई है. लोकल पुलिस हर संवेदनशील जगह पर नजर बनाए हुए हैं.

राम जन्मभूमि पुलिस स्टेशन और अयोध्या पुलिस स्टेशन की पुलिस रेलवे स्टेशन पर डेरा डाले हुए हैं. साथ ही पूरी स्थिति पर ड्रोन कैमरा से और सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है. सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करें.

उत्तर प्रदेश सरकार ने विशेष रूप से अयोध्या की स्थिति पर नजर रखने के लिए अपने 4 आईपीएस अफसर लखनऊ से अयोध्या भेजे हैं जो यहां के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर कानून और व्यवस्था पर नजर रखेंगे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें