अयोध्या : हमले में घायल अध्यापक की हुई मौत, आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

अयोध्या। महाराजगंज थाना क्षेत्र में स्कूल से लौट रहे सहायक अध्यापक दुष्यंत कुमार पर हमलावरों के द्वारा लोहे की रॉड से हमले के बाद लहूलुहान अध्यापक को राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया था परिजनों के द्वारा हमले के पीछे का कारण ग्राम प्रधान के खिलाफ अवैध एएनएम सेंटर व निर्माण की शिकायत बताया जा रहा है । अध्यापक दुष्यंत कुमार की पत्नी द्वारा थाना महाराजगंज में दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है ग्राम प्रधान संतोष सिंह की शिकायत उनके पति द्वारा की गई थी जिसके चलते प्रधान संतोष सिंह के बेटे द्वारा उनके पति दुष्यंत कुमार को सबक सिखाने व जान से मारने की धमकी पूर्व में दी गई थी।

अध्यापक दुष्यंत कुमार की पत्नी द्वारा बताया गया उनके पति थाना महराजगंज स्थित नेव कबीर पुर स्थित दूधनाथ लघु माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर तैनात थे विद्यालय से लौटने के बाद अयोध्या स्थित मुख्यालय पर अपने निर्माणाधीन मकान पर जा रहे थे उसी दौरान बाइक सवार युवकों ने अलनाभारी रेलवे क्रॉसिंग पर हमला बोल दिया ।

सावित्री देवी ने बताया ग्राम प्रधान संतोष सिंह की साजिश पर उनके बेटे शशांक सिंह द्वारा अपने तीन चार दोस्तों के साथ रास्ते में उनके प्रति दुष्यंत कुमार को रोककर जाति सूचक गालियां दी गई और लोहे की रॉड से हमला कर हाथ पैर तोड़ कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था जिसके उपरांत उनको राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था डॉक्टरों की कड़ी मेहनत के बाद भी उनके पति दुष्यंत कुमार को बचाया नहीं जा सका और आज दोपहर उनकी मृत्यु हो गई इस घटना की पुष्टि भास्कर प्रतिनिधि द्वारा सीओ सदर की गई, सीओ सदर ने बताया विभिन्न धाराओं में तहरीर में दिए उपरोक्त नामों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें