अयोध्या : पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी की जयंती कांग्रेस कार्यालय भवन पर मनाई गई!

अयोध्या । आधुनिक भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी की जयंती कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर मनाई गई. !.इस अवसर पर कांग्रेस जनों ने बाबू जगजीवन राम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा उनके कृतित्व पर गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी की अध्यक्षता जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने तथा संचालन सेवादल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा ने किया।

अध्यक्षता कर रहे जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा बाबूजी का संपूर्ण जीवन राजनीतिक ,सामाजिक सक्रियता, विशिष्ट उपलब्धियों से भरा हुआ है! सदियों से शोषित और उत्पीड़ित दलितों मजदूरों के मूलभूत अधिकारों की रक्षा के लिए जगजीवन राम जी द्वारा किए गए कानूनी प्रावधान ऐतिहासिक हैं! जगजीवन राम जी का ऐसा व्यक्तित्व था जिसने कभी भी अन्याय से समझौता नहीं किया और दलितों के सम्मान के लिए हमेशा संघर्षरत रहे ! विद्यार्थी जीवन से ही उन्होंने अन्याय के प्रति आवाज उठाई !बाबू जगजीवन राम जी का भारत में संसदीय लोकतंत्र के विकास में महती योगदान है.!

पीसीसी सदस्य राम अवध पासी ने कहासंविधान के निर्माणकर्ताओं में से एक बाबूजी ने सदैव सामाजिक न्याय को सर्वोपरि माना है | पंडित नेहरू का बाबूजी के लिए एक विख्यात कथन कुछ इस प्रकार है – ‘समाजवादी विचारधारा वाले व्यक्ति को, देश की साधारण जनता का जीवन स्तर ऊँचा उठाने में बड़े से बड़ा खतरा उठाने में कभी कोई हिचक नहीं होती | श्री जगजीवन राम उन में से एक ऐसे महान व्यक्ति हैं’ श्रम, रेलवे, कृषि, संचार व रक्षा, जिस भी मंत्रालय का दायित्व बाबूजी को दिया गया हो उसका सदैव कल्याण ही हुआ है | बाबूजी ने हर मंत्रालय से देश को तरक्की पहुँचाने का अथक प्रयास किया है।

जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र पांडे मैंने कहा आज निषादों के राजा महाराज गुहराज निषाद राज जी की जयंती भी है उन्होंने ही वनवास काल में राम सीता तथा लक्ष्मण को अपने सेवकों के द्वारा गंगा पार करवाया था। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र प्रताप सिंह, उमेश उपाध्याय, प्रवीण श्रीवास्तव ,रामेंद्र त्रिपाठी, संजय श्रीवास्तव, अशोक राय, धर्मेंद्र सिंह फास्टर, देव कुमार वर्मा ,आरिफ आदि उपस्थित रहे!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें