अयोध्या। नगर के मध्य रिकाबगंज क्षेत्र में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के पीछे खाली पड़ी बैनामेशुदा जमीन पर कूड़ा कचरा फेंकने व मवेशियों के आवागमन के कारण नगरनिगम प्रशासन आज सख्त हो गया, सुबह ही प्रवर्तन दल के साथ नगर आयुक्त विशाल सिंह अपर नगर आयुक्त अंकिता शुक्ला के साथ मौके पर पंहुचे और लगभग 6400 स्क्वायर फिट प्लाट पर तीनों बैनामा धारकों को बुलवाकर खाली पड़े प्लॉट पर बाउंड्रीवाल करवाने की नसीहत सख्त लहजे में दिया, तीनों बैनामा धारकों सुरेंद्र पाल रस्तोगी, डॉ सुषमा द्विवेदी और रोहित चड्ढा को बुलवा कर नगर आयुक्त विशाल सिंह द्वारा अपने अपने प्लाट में बाउंड्री वाल कराने की नसीहत सख्त लहजों में दी गई उनके द्वारा कहा गया प्लाट खुला होने से लोगों के द्वारा कूड़ा कचरा फेंकने का कार्य किया जाता है साथ ही मवेशियों का आवागमन खुले प्लाट में बना रहता है जिसके कारण मोहल्ले में तमाम संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा हमेशा मुंह उठाए खड़ा रहता है ।
वहीं दूसरी तरफ तीनों बैनामा धारकों के द्वारा नगर आयुक्त विशाल सिंह को बताया गया बैनामे में प्लाट का कुल एरिया 64 स्क्वायर फिट दर्शाया गया है जिसके आधार पर उपरोक्त तीनों बैनामा धारकों के द्वारा बैनामा सन 1990 से लेकर 1995 के बीच कराया गया था पूर्व में ही उनके द्वारा व्यक्तिगत रूप से बाउंड्री वाल कराने का प्रयास किया गया था परंतु किए गए बैनामे के आधार पर मौजूदा रकबा काफी कम है जिससे तीनों बैनामा धारको द्वारा लिखे गए प्लाट के अनुसार उपरोक्त के हिस्सों में कम पड़ रहे हैं बैनामा धारकों के द्वारा कहा गया व्यक्तिगत बाउंड्री वाल बिना रकवा स्पष्ट हुए संभव ही नहीं है, फिलहाल नगर आयुक्त विशाल सिंह के द्वारा बैनामा धारकों के निवेदन पर बाउंड्री वाल कराने के संबंध में 1 हफ्ते का समय दिया गया है ।
विशाल सिंह द्वारा बैनामा धारकों को निर्देश भी दिए गए हैं यदि 1 सप्ताह के अंदर उनके द्वारा खुले प्लाट पर बाउंड्री वाल नहीं कराया गया तो नगर निगम की तरफ से बाउंड्री वाल करवाकर प्लाट को सीज करा दिया जाएगा, जिसका निपटारा न्यायालय में होगा ,उनके द्वारा कहा गया रकवे का निर्धारण करना नगर निगम का कार्य नहीं है इस कार्य के लिए बैनामा धारक संबंधित अधिकारियों के पास जाएं। फिलहाल 1 सप्ताह के लिए नगर निगम के नगर आयुक्त विशाल सिंह के आदेश पर कर्मचारियों के द्वारा बांस बल्ली की बेरी कटिंग खुले प्लाट पर करा दी गई है।