अयोध्या। जनपद के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में शादी करने आई बारात रात में खाने के बाद दूल्हे द्वारा शादी से इंकार करने पर वापस हो गई,जबकि बारात से चुपके से भाग रहे दूल्हे व परिजनों को गांव व लड़की के घर वालों द्वारा दौड़ा कर पकड़ लिया गया, मामला तूल पकड़ता देख पुलिस को घटना की सूचना देने पर मौके पर पुलिस बल पंहुचा जहां पर पुलिस के द्वारा हस्तक्षेप करते हुए मान मनौवल का क्रम जारी हुआ परंतु काफी दबाव के बाद भी जब दूल्हा व उसके घर वाले शादी को नही राजी हुए तो लड़की पक्ष के लोगों द्वारा विवाह कार्यक्रम में खर्च हुए 6 लाख रुपये की डिमांड वर पक्ष से की गई।
रात भर पुलिस की मौजूदगी में गांव वालों के साथ पंचायत का दौर चला परंतु सुबह पांच बजे वर पक्ष द्वारा 3 लाख रुपये देने की बात कही गई, जिसपर लड़की पक्ष के लोग राजी नही थे, सुबह दोनों पक्षों को कोतवाली लाया गया जहां पर समझौते का दौर खबर लिखने तक जारी रहा।
बताते चलें कल जनपद की सीमा से सटे गांव जमोली से वर पक्ष द्वारा बारात बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव रुरुखास राधेश्याम कनौजिया के यहाँ आई, जहाँ खाना खाने के दौरान किसी के द्वारा कुछ बताई गई बात पर दूल्हा व उसके घर वाले शादी से मनाकर भागने की फिराक में आ गए थे, जिनको भागते समय पकड़ लिया गया ।