दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
अयोध्या। सातवें दीपोत्सव की तैयारी को लेकर डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय पूरी तरह तैयार है, इस बार दीपोत्सव नया कीर्तिमान स्थापित करेगा,यह बातें विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में कही गई। उन्होंने कहा दीपोत्सव की तैयारी में विश्वविद्यालय द्वारा समन्वयकों की टीम पूरी तन्मयता से निर्देशानुसार कार्य कर रही है जिसका निर्देशन नोडल अधिकारी संत शरण मिश्रा कर रहे हैं।
कुलपति प्रतिभा गोयल नें बताया इस बार राम की पैड़ी व चौधरी चरण सिंह सहित सभी घाटों पर दीपों का प्रज्ज्वलन किया जायेगा, उन्होंने बताया नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए इस बार दीपोत्सव में 21 लाख दीपों का प्रज्ज्वलन सुनिश्चित किया गया है जिसके लिए 24 लाख दीपों को घाटों पर सजाया जायेगा। प्रो प्रतिभा गोयल नें प्रेस को संबोधित करते हुए बताया 18.5 लाख दीपों का संग्रह विश्वविद्यालय में अभी तक कर लिया गया है।
उनके द्वारा बताया गया दीपोत्सव में प्रवेश हेतु इस बार जिला पास जिलाप्रशासन द्वारा निर्गत कराया जायेगा साथ ही पास पर QR कोड व दीपोत्सव का लोगो भी लगा होगा जिससे फर्जी पास पर प्रवेश की संभावनाओं को रोका जा सके, साथ ही उनके द्वारा दीपों के आकार के बारे में बताया गया कि दीपों का आकार 40 ml का होगा जिसमें 25 से 30 ml तेल भरना सुनिश्चित किया गया है और प्रत्येक दीप में एक ही बाती प्रयोग की जाएगी जिसके अगले भाग में कपूर के पाउडर का प्रयोग होगा जिससे दीपों को आसानी जलाया जा सके।
नोडल अधिकारी संत शरण मिश्रा नें बताया दीपों को बिछाने में आसानी को ध्यान में रखते हुए संन्यवकों के बीच 2.5 फिट की दूरी बनाए रखने संबंधी निर्देश भी जारी किए गए हैं जिससे दीपकों को जलाने में कोई असुविधा न हो,उन्होंने बताया 5 नवंबर से घाटों पर दीपों को बिछाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, 10 नवंबर तक दीपों को बिछाने का कार्य पूरा कर लिया जायेगा जिससे बिछाये गये दीपों की गिनती सुगमता से संभव हो सके। दीपोत्सव पर बजट के बारे में सवाल पर कुलपति ने बताया अभी तक कोई बजट पर्यटन विभाग द्वारा निर्धारित नही किया गया है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X