आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन

तरह-तरह की स्टाल लगा मरीजों को की दवा वितरण

विनीत उपाध्याय

मथुरा. ( फरह ) आजादी अमृत महोत्सव के तहत आयुष्मान भारत स्वास्थ शिविर का जगह जगह सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर आयोजन हो रहा है और स्वास्थ्य शिविर मेले मे रोग प्रतिरोधक दवाओं की विभिन्न तरह की स्टाल लगाकर मरीजों को रोगों से मुक्तिकरण की दवा देकर लाभ पंहुचा रहे है और मरीज व लोग स्वास्थ्य शिविर मेले मे बढ़चड़ के पहुच रहे है आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष मे फरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ मेले का उद्धघाटन बलदेव क्षेत्र विधायक पूरन प्रकाश ने किया बही मेले मे विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य से सम्बंधित स्टाल लगायी गयी और मरीजों को विभिन्न तरह के रोगों से मुक्ति के लिए दवा वितरण की गयी. बही मेले मे आगनबाड़ी बहनो ने तरह तरह के खाने के व्यजन वनाकर मेले मे आये लोगो का मन मोह लिया व वही बलदेव विधायक पूरन प्रकाश द्वारा गर्ववती महिला की गोद भराई की गयी.और आशा बहनो और आगनबाड़ी महिलाओ की समस्या सुनी वही आशा और आगनबाड़ीयों ने विधायक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरह मे मीठा पीने का पानी और शौचालय ना होने शिकायत की!विधायक ने ने तत्काल ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था को स्वास्थ्य केंद्र फरह मे अपनी निधि से कार्य कराने के लिए वोला और कहाँ की मे आपके वोटो से चुना गया विधायक हु आपको जब भी मेरी अवश्यकता पढ़े मे तत्पर तैयार हु वही स्वास्थ्य शिविर मेले के आयोजन मे विधायक पूरन प्रकाश के साथ. मुख्य चिकित्सा अधिकारी. अजय वर्मा. विकास खंड अधिकारी फरह. ऋषि कुमार. नोडल अधिकारी अनुज कुमार. डिप्टी सीएमओ गोपाल गर्ग. सीएचसी प्रभारी फरह. रामवीर सिंह.डॉ नवल किशोर डॉ.एन एस गॉड. विनोद कुमार.सीडीपीओ ब्रजरानी. आंगनवाड़ी. हेमलता. छाया. राधारानी. विनीता. लक्ष्मी.व सेकड़ो आशा बहन व आगनबाड़ी बहन मौजूद रही और आयुष्मान भारत स्वास्थ्य शिविर मेले मे 425 मरीजों ने दवा ली

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें