ब्लॉक स्तर पर आयोजित स्वास्थ्य मेलों में बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड

दीपक सोलंकी

फिरोजाबाद। जिले में 18 से 22 अप्रैल के बीच एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और पं. दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस संबंध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी एबी- पीएमजेएवाई स्टेट हेल्थ एजेंसी (साचीज) ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजा। सीएमओ डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले से संबंधित तैयारियां की जा रही हैं। स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से संबंधित सभी अस्पतालों की सूची प्रदर्शित की जाएगी। आशा कार्यकर्ता योजना के लाभार्थियों को मेला स्थल तक ले जाएंगे और उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करेंगी। मेला स्थल पर जागरूकता सामग्री के माध्यम से आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और पं. दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना से संबंधित स्टॉल प्रमुख रूप से प्रदर्शित किए जाएंगे। आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नोडल अधिकारी डॉ हंसराज ने बताया कि आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले में करीब 7.9 लाख लाभार्थी परिवार हैं। जिसके सापेक्ष करीब 1.8 लाख लाभार्थियो के पास आयुष्मान कार्ड है। अब तक जनपद के 5185 हजार लोगों ने आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ लिया है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रति वर्ष प्रति लाभार्थी परिवार को पांच लाख रुपए तक की इलाज की सुविधा भर्ती होने के बाद निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जिला सूचना प्रणाली प्रबंधक गौरव शाक्य ने बताया कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड उन्हीं लोगों का बनाया जाता है, जो लोग योजना में पहले से सूचीबद्ध है। आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में अतिरिक्त जानकारी के लिए अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता से भी मदद ले सकते हैं। इन बीमारियों का होता है इलाज गौरव शाक्य ने बताया कि योजना के तहत मातृ स्वास्थ्य और सी-सेक्शन या उच्च जोखिम प्रसव की सुविधा, नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य, कैंसर, टीवी, कीमोथेरपी, रेडिएशन थेरेपी, हार्ट बाईपास सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, आंखों की सर्जरी, दिल की बीमारी, किडनी, लीवर, कोरोनरी बायपास, घुटना प्रत्यारोपण, स्टंट डालना, आंख, नाक, कान और गले से संबंधित बीमारी आदि शामिल हैं। लाभार्थी किसी भी संबद्ध निजी और सरकारी अस्पताल, सहज जनसेवा केंद्र और कामन सर्विस सेंटर (सीएसससी) से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें