आजमगढ़ : मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा, कई संगीन मामलों में थी तलाश

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में रविवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरा मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक, पिस्टल और कारतूस बरामद किया है। लुटेरे पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। जिले के साथ ही आस-पास के जिलों में लगभग एक दर्जन संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस काफी दिनों से इसकी तलाश कर रही थी। इस मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, आजमगढ़ जिले के पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली एक शातिर अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा है। सूचना के बाद सक्रिय हुई मेहनगर व बरदह थाने की पुलिस के बीच करौती के पास मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने जब जाकर देखा तो घायल बदमाश लुटेरा विवेक उर्फ मंटू था जिस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है। वह आजमगढ़ जिले के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के हुसेपुर गांव का रहने वाला है।

एक दर्जन संगीन मामलों में थी तलाश

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि घायल अपराधी जीयनपुर से गैंगस्टर में वांछित है। इसके ऊपर आजमगढ़, अंबेडकरनगर व जौनपुर सहित आसपास के जिलों में लगभग एक दर्जन संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस इसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी। मेहनगर व बरदह थाने की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान सिपाही संदीप शर्मा भी घायल हो गया जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक