पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक घायल,एक गिरफ्तार एक फरार
एक मोटर साईकल, एक अवैध कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद
आजमगढ़ : बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिले के बड़े कप्तान सुधीर सिंह ने एक बार फिर पूरी तरह से कमर कस ली बुधवार की शाम प्रभारी दीदारगंज को प्रभारी निरीक्षक फूलपुर द्वारा सूचना दिए कि तीन लुटेरे एक जगह लूट की योजना बना रहे थे। पुलिस तत्काल घेराबंदी कर लुटेरों को पहले गिरफ्तार करने का प्रयास किया गद्दोपुर लिंक मार्ग ईट भट्टे (थाना दीदारगंज) के पास पुलिस मुठभेड़ में एक लुटेरे के पैर पर गोली लगी और बाकी दो फरार हो गए।
यहां का निवासी था पासी
घायल लुटेरे शैलेंद्र पासी उर्फ बबलू पुत्र रति लाल निवासी कचरा थाना पवई जनपद आजमगढ़ बताया ।
बरामद हुआ
जिसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक अवैध कट्टा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
जिसके सम्बन्ध में 1. मु0अ0सं 204/20 धारा 307भादवि थाना दीदारगंज, 2. मु0अ0सं 205/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दीदारगंज पंजीकृत किया गया।
पूर्व में दर्ज थे मुकदमे
अभियुक्त शैलेंन्द्र पासी के ऊपर पूर्व में लूट के तीन मुकदमे दर्ज हैं जो क्रमश:1. मु0अ0सं 212/12 धारा 392/411 थाना दीदारगंज, 2. मु0अ0सं 224/12 धारा 379/411 थाना बरदह, 3. मु0अ0सं 393/12 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना दीदारगंज है। बाकी फरार लुटेरों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
सीएससी मैं भर्ती
घायल शैलेंद्र पासी को मार्टिनगंज सीएससी में भर्ती कराया गया है। शेष अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
लूटने का कर रहे थे प्रयास
बुधवार को दिन में भी थाना पवई के गोधना मीक जनसेवा केंद्र पर मारपीट के लूट करने का प्रयास किये थे।