वरुण सिंह

आजमगढ़ : आजमगढ़ जनपद के रानी की सराय क्षेत्र में शुक्रवार की शाम स्कूल से घर जा रही अध्यापिका को अगवा कर गैंगरेप का मामला सामने आया है । आरोपियों ने अध्यापिका का वीडियो बनाने के बाद वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी दे रहे है । पीड़िता के परिजनों द्वारा पुलिस को तहरीर देनेेे के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है ।
आजमगढ़ जनपद के रानी की सराय थाने क्षेत्र के एक गांव की 24 वर्षीया दलित युवती क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग भी करती है। शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे वह स्कूल से कोचिंग पढ़ने गई और कोचिंग करने के बाद पैदल ही घर जा रही थी। आरोप है की रास्ते में नहर पुलिया के पास एक राजनीतिक दल का झण्डा लगी स्कार्पियो से पहुंचे चार युवकों ने अध्यापिका को जबरन गाड़ी में बैठा लिया। सुनसान जगह पर ले जाकर गैंगरेप किया व वीडियो भी बनाई और पुलिस में शिकायत करने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी ।
वारदात को अंजाम देने के बाद नहर किनारे शिक्षिका और उसका बैग फेंककर फरार हो गए। दर्द से कराहती शिक्षिका ने बैग से मोबाइल निकाल कर परिजनों को अवगत कराया। तत्काल परिजन पहुंचे और उसे घर लाए। परिजनों का आरोप है कि पुलिस को घटना के दिन ही सूचना दी गई लेकिन दूसरे दिन शनिवार की देर रात मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़िता को अभी मेडिकल मुआयने के लिए नहीं भेजा गया है।















