आजमगढ़ : हॉर्स वाकर में रोजाना वर्जिश करता है सुल्तान

https://youtu.be/0bSNlq8GUlc

अंजय यादव 
आजमगढ़ । शरीर को चुस्त-दुरुस्त व स्वस्थ रखने के लिए लोगों को जिम में वर्जिश करते रोजाना देखा जाता है । लेकिन अपने प्यारे घोड़ों को चुस्त-दुरुस्त व फुर्तीला रखने के लिए आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज ब्लॉक क्षेत्र के छीहीं गांव में घोड़ों के प्रेमी वह समाजसेवी  सलाउद्दीन जी अपने घर के सामने 5 बिस्वा जमीन में घोड़ों को रोजाना वर्जिश करने के लिए  लाखों रुपया खर्च करके हार्स वाकर का निर्माण कराया है । हॉर्स वाकर निर्माण का मुख्य उद्देश्य जिस दिन घुड़सवार छुट्टी पर रहता है तो घोड़ों को वर्जिश करने में कोई परेशानी ना हो और घोड़े हर दिन वर्जिश कर अपने को शारीरिक फिट रख सकें ।
बता दें कि भारत में पंजाब को छोड़कर केवल उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के छीहीं गांव काम में घोड़ों को वर्जिश करने के लिए हार्स  वाकर बना हुआ है । इस हार्स वाकर में सलाउद्दीन जी का घोड़ा सुल्तान के अलावा चार से पांच अन्य घोड़े भी रोजाना सुबह 5:00 से 6:00 बजे तक वर्जिश करते हैं । इन घोड़ों को वर्जिश करने का नतीजा यह है कि प्रदेश में जहां भी घुड़दौड़ दौड़ प्रतियोगिता होती है उन सभी  प्रतियोगिता में सुल्तान घोड़ा प्रथम स्थान पाकर के अपने मालिक सलाउद्दीन का नाम रोशन कर रहा है ।
हार्स वाकर देखने के लिए प्रदेश के अन्य घोड़ा प्रेमी आकर के हार्स वाकर को देख रहे हैं । घोड़ा प्रेमी राजेंद्र सिंह का कहना है कि जिस तरह से लोग शुगर और अन्य बीमारियों से बचाव के लिए जिम का सहारा लेते हैं उसी तरह से घोड़ों को संतुष्ट करने के लिए हार स्वागत सबसे उपयोगी साबित हो रहा है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें