आजमगढ़ : प्रार्थना सभा के नाम पर चल रहा था धर्मांतरण का खेल, तीन हिरासत में

आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के हरबंशपुर स्थित शाही पुल के पास मड़या जयरामपुर मोहल्ले में एक मकान पर धर्मांतरण कराए जाने पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने धर्मांतरण की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों को रविवार को सूचना मिली कि शहर के मड़या जयरामपुर के एक मकान में कुछ लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। इसकी जानकारी होने पर फौरन पुलिस को सूचित करते हुए विहिप के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और वीडियो व फोटो लेने लगे। मकान के कमरे में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद थीं, जहां प्रार्थना सभा भी चल रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और कोतवाली लाकर पूछताछ की। पुलिस ने मौके पर धर्म प्रचार सामग्री भी बरामद की। विहिप ने कोतवाली में तहरीर दी।

महामंत्री गौरव रघुवंशी ने कहा कि मडया जयरापुर मोहल्ले में लगातार धर्मांतरण की सूचनाए मिल रही थी। धन का लालच व प्रेत बाधा दूर करने के नाम पर लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा था। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिये। शहर कोतवाल का कहना है कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है घटना की छानबीन की जा रही है।

गौरतलब है कि जिले में तीन माह में धर्मांतरण की यह तीसरी घटना है। इससे पहले शहर कोतवाली के सरायमंद राजा और ठंडी सड़क के मड़या में भी धन व भूत प्रेत का लालच देकर धर्मांतरण कराये जाने का मामला सामने आया था। जिसमें पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना