आजमगढ़ : विधुत कर्मचारी सयुंक्त संघर्ष समिति ने की दो महीने के वेतन भुगतान की मांग

आजमगढ़ का प्रतिनिधि मण्डल संयोजक प्रभु नारायण पाण्डेय प्रेमी के नेतृत्व में निदेशक वाणिज्य राजेंद्र प्रसाद से मिलकर दो महीने का वेतन संबिदा कर्मचारियों का अविलम्ब देने की मांग किया अपने उद्धबोदन में निदेशक वाणिज्य राजेंद्र प्रसाद ने कहाँ की विधुत उपभोक्ताओ के समस्याओ को सुने और तुरंत उनका निस्तारण करें उन्होने संबिदा कर्मचारी को 1 महीने का वेतन 11/01/2023 को देने का अस्वाशन दिया और दूसरे महीने का वेतन 15/01/2023 तक देने का अस्वासन दिए हैं

उन्होने ये भी कहाँ की की मुख्य अभियंता वितरण संबिदा कर्मचारी के मानदेय के लिए बराबर ध्यान दिलाते रहते हैँ इस अवसर पर मुख्य अभियंता वितरण ने स्वागत करते हुवे कहाँ की संबिदा कर्मचारीओ का वेतन समय से मिलना चाहिए अधीक्षण अभियंता अजय मिश्रा ने निदेशक महोदय का स्वागत करते हुवे भरोसा दिलाया की मण्डल में राजस्व वसूली >

विधुत विच्छेदन में और तिबराता से कार्य होगा संयोजक प्रभु नारायण पांडे प्रेमी जी ने अपनी कविता चाँद से छन के रोशनी आयी गम हुवा दूर अब ख़ुशी आई सुनाकर समा बांध दिया उपस्थित लोगों मै इंजीनियर संदीप प्रजापति, जय प्रकाश यादव अशेष सिंह आदि संघर्ष समिति के पदा अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना