भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर में बारिश के चलते चारपाई पर सो रहे बाबा नातिन को सांप ने काट लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। सर्प दंश से मौत की घटना को लेकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई । वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है तथा कोहराम मच गया है। परिजनों ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। गरीब किसान व नातिन की मौत को लेकर जिला पंचायत सदस्य सोनू चौहान ने एसडीएम से वार्ता करके पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार गाँव हिम्मतपुर में बारिश के चलते मोहर सिंह 62 वर्ष व नातिन प्रियांसी 12 वर्ष एक कमरा में चारपाई पर सो रहे थे। रात्रि में दोनों को सांप ने काट लिया। जब रविवार की सुबह सात बजे के लगभग परिजन चाय देने के लिये गये तो किसान मोहर सिंह मृत अवस्था में पडे हुए थे। वहीं बेहोशी की हालत में नातिन प्रियांसी को तुरंत आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल एटा लेकर गये, जहां प्रियांसी की मौत हो गयी। सांप के काटने से बाबा नातिन की मौत को लेकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गयी।