अब लोगो के लिए रामदेव ले आये ‘संस्कारी’ जींस और लंगोट!

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने अब कपड़ों के बिजनेस  में भी कदम रख दिया है. अब बाबा गारमेंट्स इंडस्ट्री में भी अपना हाथ आजमाने जा रहे हैं.  देश में पहला परिधान स्टोर दिल्ली के पीतमपुरा में खुल गया है. ये शोरूम एनएसपी के अग्रवाल साइबर प्लाजा में खोला गया है. धनतेरस के खास मौके पर पतंजलि ने अपने गारमेंट्स बिजनेस की शुरुआत की. दिवाली पर इस शोरूम में 25 फीसदी तक का डिस्काउंट भी मिलेगा. इसमें किड्सवेयर, महिलाओं के परिधान, पुरुषों के सभी कपड़े, योगा वेयर, फेंसी ड्रेस शामिल है. इस स्टोर में लंगोट से कोट तक और पार्टी वियर मिलेंगे.  कपड़े भारतीय शैली को ध्यान में रखकर बनाए जाएंगे और यह पूरी तरह से स्वदेशी हैं. दीवाली और धनतेरस के मौके पर एक जींस और दो टी-शर्ट सिर्फ 1100 रुपये में मिल रही हैं.

बेचेंगे खादी उत्पाद- रामदेव के प्रवक्ता एस के तिजारावाला की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अगर हमारे देश में फैब इंडिया जैसी विदेशी कंपनियां खादी प्रॉडक्ट्स बेच रही हैं तो यह महात्मा गांधी और उनकी राजनीतिक विचारधारा की हत्या है. पतंजलि की कपड़ा सेक्टर के लिए बड़ी योजनाएं हैं. बाबा रामदेव की ‘खादी’ के उत्पादन में बड़े स्तर पर उतरने की योजना है.

बाबा रामदेव का कहना है कि पतंजलि हर वो प्रोडक्ट बनाएगी जिसे विदेशी कंपनियां भारत में धड़ल्ले से बेच रही हैं. मेड इन इंडिया के उद्देश्य से प्रोडक्ट्स बनाने में लगे बाब रामदेव पहले से ही भारतीय मार्केट में छाए हुए हैं. मरीजों को ध्यान में रखकर भी कपड़े बनाए जाएंगे.

फेसबुक, गूगल से भी किया करार- 

पतंजलि के उत्पादों को खरीदने में अगर कोई दिक्कत आ रही है तो घर बैठे आप फेसबुक या फिर गूगल से इसके लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे. इसके लिए बाबा रामदेव ने दोनों बड़ी ऑनलाइन टेक कंपनियों से करार किया है.

1100 रुपए में मिलेंगी एक जींस और 2 टीशर्ट

बाबा रामदेव ने बताया कि पतंजलि के इस स्टोर में एक जींस और दो टी-शर्ट सिर्फ 1100 रुपए की मिलेगी. बाबा ने ट्वीट भी किया है कि मल्टीनेशनल कंपनियों से अपने देश को बचाने के लिए स्वदेशी कपड़े खरीदिए. कंपनी का प्लान है कि वो दिसंबर तक देशभर में करीब 25 नए स्टोर खोलेंगे.

‘परिधान’ शोरूम में लिव फिट स्पोर्ट्स वीयर, एथनिक वीयर, आस्था वीमेंस वीयर और संस्कार मेंस वीयर नाम से अलग-अलग कैटगरी में कपड़े बिकेंगे. मेंस वीयर में जींस भी बिकेंगी. कंपनी का दावा है कि स्वदेशी जींस भारतीयों, खासकर महिलाओं के लिए बहुत ही आरामदेह होगी.

ऐसे मिलेगी पतंजलि परिधान की फ्रैंचाइजी

पतंजलि परिधान का आउटलेट देश के अलग-अलग शहरों में खुलने जा रहा है. अगर आप पतंजलि का आउटलेट खोलना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपके पास कम से कम 2 हजार स्क्वायर फीट की जगह हो. इसके अलावा आपका गारमेंट्स और टेक्सटाइल बिजनेस में अनुभव भी जरूरी है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें