दीपक सोलंकी
फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र चंचल के नेतृत्व में गुरूवार को दबरई स्थित जिला कार्यालय पर दलितों शोषितो, गरीबो एवं नारी मुक्ति दाता भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जन्म जयंती धूमधाम से मनाई गई। तत्पश्चात आयोजित विचार गोष्ठी में बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र चंचल ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि बाबा साहब ने दो वर्ष 11 माह 18 दिन में भारतीय संविधान लिखकर 26 नवंबर 1949 में राष्ट्रीय हित में सौंपा था। जिस वक्त बाबा साहब ने संविधान सौपा तो काफी दुखी मन से लेटे हुये थे। तभी बाबा साहब के रसोईया ने पूछा था कि आप बाबा साहब दुखी क्यों हो, बाबा साहब ने कहा था इस संविधान को मैने सारे भेदभाव मिटाते हुये राष्ट्रीय हित में काफी अच्छा लिखा है। लेकिन इस संविधान को चलाने वालो की नियत अच्छी होगी तो ये राष्ट्रीय हित में अच्छा साबित होगा। सपा इस देश के संत महापुरूष के कार्बा को जब तक चलाती रहेगी जब तक समतामुलक समाज स्थापना नहीं हो जाती है। इस मौके पर शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव, महानगर अध्यक्ष योगेश गर्ग, वीर सिंह प्रधान, गुलाब सिंह प्रधान, कमलेश यादव, गौरव यादव, चंद्रकांत, अशोक यादव, संजय मलिक, दीपू यादव, अकील अंसारी, राजू यादव, जगमोहन यादव, सम्मी कपूर, योगेंद्र यादव उर्फ सोनू, रविंद्र, अखिलेश यादव, सतीश, नीरज यादव आदि मौजूद रहे।