डासना और आकाश नगर में अवैध कॉलोनियों पर जमकर गरजा बाबा का बुलडोजर

वैभव शर्मा
गाजियाबाद। दिल्ली की चर्चित जहांगीरपुरी में जहाँ बुलडोजर की कार्यवाही अवैध निर्माणों पर रुक गई है, वही हॉट सिटी के आकाश नगर और डासना जैसे इलाको में जीडीए का बाबा बुलडोजर लगातार अवैध कॉलोनियों पर कहर बरपा रहा है। इसी कड़ी में आज जीडीए के बुलडोजर ने आकाश नगर और डासना में दो कॉलोनियों को जमीदोज कर दिया। हालांकि इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने जीडीए की कार्यवाही का विरोध किया लेकिन जीडीए के सुरक्षा बलों ने लाठी फटकारकर खदेड़ दिया। जीडीए ओएसडी श्रीमती गुंजा सिंह ने बताया कि प्रवर्तन जोन 3 के अंतर्गत नाहल रोड डासना में शकील प्रधान नामक बिल्डर द्वारा लगभग 22 बीघा जमीन पर कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसके इलावा आकाश नगर डासना में विनोद चौहान, श्रवण शर्मा, अनिल व सुनील आदि द्वारा लगभग चार बीघा जमीन पर बिना मानचित्र स्वीकृत किये कॉलोनी विकसित की जा रही थी। जीडीए ओएसडी ने बताया कि इन लोगों को पूर्व में भी नोटिस जारी किए गए थे, इसके बावजूद आरोपी लगातार दोनों स्थानों पर कॉलोनी विकसित करने व अन्य निर्माण कार्य कर रहे थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन