पवन पुंढीर
हाथरस/सिकंदराराव। गुरुवार को देशभर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 131 वीं जयंती मनाई गई। उनकी पहचान एक न्यायविद, अर्थशास्त्री और समाज सुधारक के रूप में होती है। उन्होंने भारत की आजादी की लड़ाई में ना सिर्फ एक अहम भूमिका निभाई बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए संविधान निर्माण की भी जिम्मेदारी उठाई। गुरुवार को हाथरस के सिकंदराराव में भी भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर नगर में देर शाम को एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा की तैयारी सुबह से ही होती देखी गई। नगर के जीटी रोड़ स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की विशाल प्रतिमा पर भाजपा नेताओं ने पहुंचकर माल्यार्पण कर श्रृद्धासुमन अर्पित किए। अंबेडकर पार्क पर सैकड़ों लोगों की भीड़ बाबा साहब के जन्मोत्सव को मनाने के लिए उत्साह के साथ मोजूद रही। देर शाम को बड़े उत्साह और जोश के साथ बाबा साहब की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें आकर्षक झांकियां लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहीं थीं। शोभायात्रा अंबेडकर पार्क से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए वापस अंबेडकर पार्क पर पहुंचकर शोभायात्रा का समापन हुआ। आपको बता दें कि हर वर्ष बाबा साहब के जन्मदिवस पर निकलने वाला यह मेला पिछले दो वर्ष कोरोना के कहर के चलते नही निकाला जा सका था। इस बार कोरोना का असर धीमा हुआ तो मेले आदि के आयोजनों की शुरुआत हो गई। इसी के साथ नगर में आज विशाल अंबेडकर शोभायात्रा मेला निकाला गया। इस अवसर पर युवा जोश और उत्साह में झूमते नाचते दिखे।
खबरें और भी हैं...
बांग्लादेश में छा सकता है अंधेरा…
बड़ी खबर, दुनिया