साड़ी के लिए हो या लहंगे के लिए ब्लाउज़ की स्टिचिंग के दौरान इसके डिज़ाइन्स को लेकर बहुत कन्फ्यूज़न रहती है कि किस तरह का ब्लाउज़ बनवाएं जो खूबसूरत होने के साथ आपको कुछ अलग लुक भी दे तो इसके लिए आप सेलेब्स के इन लुक से ले सकती हैं आइडिया। जो नो डाउट आपके देंगे हटके लुक।
अगर आप भी बनने वाली हैं दुल्हन या फिर होने वाली हैं किसी खास की शादी में शामिल, तो जाहिर सी बात है आप कर खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने का बहुत ज्यादा प्रेशर भी होगा। लहंगा, साड़ी, सूट जो भी आप शादी-ब्याह के फंक्शन में पहनने वाली हैं उसकी तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी होंगी, लेकिन क्या सिर्फ महंगी साड़ी खरीद लेना ही काफी होगा। शायद नहीं, साड़ी में अगर आपको चाहिए झक्कास लुक, तो उसे कैरी करें स्टाइलिश ब्लाउज़ के साथ। किस तरह के ब्लाउज़ दिलाएंगे आपको हटके लुक, यहां से लें इसके आइडियाज़।
जान्हवी कपूर
अगर आप अपनी फ्रेंड या बहन की शादी में साड़ी पहनने वाली हैं, जहां आपको चाहिए साड़ी पहनी बाकी लेडीज़ से अलग लुक, तो आप जान्हवी कपूर जैसा कुछ इस तरह का ब्लाउज़ कर सकती हैं कैरी। जिसमें आप स्टाइलिश वे में कर सकती हैं अपना बैक शो।
कियारा आडवाणी
कियारा का ये बैकलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन है संगीत नाइट के लिए बेस्ट ऑप्शन। अगर आप दुल्हन हैं और संगीत नाइट में साड़ी में बिखेरना चाहती हैं अपना जलवा, तो डेफिनेटली इससे बेहतरीन कोई दूसरा ऑप्शन हो ही नहीं सकता और अगर आपकी बैक टोन्ड है, फिर तो और स्टाइलिश लुक मिलेगा।
दिव्या खोसला कुमार
मेहंदी या हल्दी फंक्शन में स्टाइलिश के साथ ही खूबसूरत भी दिखना है, तो कुछ इस तरह का फ्रिंज बैक डिज़ाइन कर सकती हैं ट्राई। वैसे इस तरह का ब्लाउज़ साड़ी, स्कर्ट, पलाजो के साथ भी कर सकती हैं टीमअप।
ऑलिया भट्ट
आलिया भट्ट की तरह कुछ इस तरह का ब्लाउज़ भी शादी में हर किसी की अटेंशन पाने और अपने ग्लैमरस अवतार को दिखाने के लिए है परफेक्ट च्वॉइस। वैसे इस ब्लाउज़ को आप साड़ी या लहंगे किसी भी आउटफिट के साथ कर सकती हैं कैरी।