
नानपारा/बहराइच l नगर पालिका नानपारा के वार्ड नंबर 5 में लगा सरकारी हैंड पंप करीब 6 माह से खराब पड़ा हुआ है l मोहल्ला वासियों का कहना है कि बार-बार सूचना देने पर सभासद अंजान बने हुए हैं माधवदास मन्दिर के पास लगा हैंडपंप काफी दिनों से खराब है पुजारी लोगों का कहना है कि नल को रिबोर की जरूरत है l आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा का यह हैंड पंप बनाया नहीं जा रहा है पूजा करने वाले लोग यहां पर कुछ देर आराम करते है। नागरिकों ने अविलंब हैंडपंप को सही कराने की मांग जिलाधिकारी से की है l