नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को महिला विरोधी बयान देने पर नोटिस भेजा है। यह जानकारी एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट करके दी है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी का बयान ‘एक महिला से कहा मेरी रक्षा कीजिए’ महिला विरोधी है। क्या वह सोचते हैं कि महिलाएं कमजोर हैं|
National Commission for Women (NCW) issues notice to Congress President Rahul Gandhi over his statement "PM ran away & asked a 'mahila' (Defence Minister Nirmala Sitharaman) to defend him" pic.twitter.com/xTAyqNeXg1
— ANI (@ANI) January 10, 2019
राहुल गांधी सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की रक्षा मंत्री को कमजोर बता रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने कल ही जयपुर की अपनी एक रैली में कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में अपने बचाव में एक महिला का सहारा लिया, क्योंकि वह खुद की रक्षा नहीं कर सकते थे।
With all due respect Modi Ji, in our culture respect for women begins at home.
Stop shaking. Be a man and answer my question: Did the Air Force and Defence Ministry object when you bypassed the original Rafale deal?
Yes? Or No? #RafaleScam
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 9, 2019
राहुल ने कहा ’56 इंच का सीना वाले चौकीदार भाग खड़े हुए और एक महिला सीतारमण जी से कहा कि मेरी रक्षा करें। मैं खुद की रक्षा करने में समर्थ नहीं हूं। ढाई घंटे तक महिला उनकी रक्षा नहीं कर सकीं। मैंने तो सीधा-सा सवाल किया था, जिसका हां या ना में उत्तर था, लेकिन वह उत्तर नहीं दे सकीं।’