Badshah on Gurugram: जुर्माना की खबर पर बादशाह का जवाब- ‘थार तो है ही नई मेरे पास’

Seema Pal

Badshah on Gurugram: गुरुग्राम में रैपर-सिंगर बादशाह के खिलाफ ट्रैफिक नियम तोड़ने का आरोप लगाते हुए पुलिस ने 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। लेकिन अब इस मामले में बादशाह ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। बादशाह ने बताया कि यह खबर एक अफवाह है। उन्होंने कोई ट्रैफिक नियम नहीं तोड़ा है। जिस थार में उन्हें देखने का दावा किया जा रहा है, वह नहीं है।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा उनके खिलाफ 15 हजार का चालान काटने के बाद रैपर-सिंगर बादशाह ने कहा कि वह अपने म्यूजिकल कॉन्सर्ट में थार से नहीं गए थे। इसलिए उन्होंने कोई ट्रैफिक नियम नहीं तोड़ा है। उन्हें लेकर गुरुग्राम पुलिस को कोई भ्रम हो रहा है।

हालांकि गुरुग्राम पुलिस का आरोप है कि कॉन्सर्ट के लिए बादशाह अपने काफिले के साथ महिंद्रा थार में सवार होकर गए थे। बताया गया है कि बादशाह ने रॉन्ग साइड गाड़ी चलाई थी, जो ट्रैफिक नियम का उलंघन है। इसी के चलते बादशाह का चालान काटा गया है। जबकि बादशाह ने चालान व जुर्माना की बात से साफ इंकार कर दिया है।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बादशाह ने एक स्टोरी शेयर कर लिखा, “”भाई, थार तो है भी नई मेरे पास, ना मैं ड्राइव कर रहा था उस दिन। मुझे व्हाइट वेलफायर (कार) में ले जाया जा रहा था और हम हमेशा जिम्मेदारी से गाड़ी चलाते हैं, चाहे गाड़ियां हों चाहे गेम।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें