
- ईओ केके भड़ाना ने लगवाएं रात के अंधेरे में लाल निसान व्यापारियों में भय का माहौल: रुहेला
बागपत। शहर के व्यापारी इस समय नगर पालिका के ईओ के के भड़ाना से पूरी तरह परेशान है। क्योंकि अब भी ईओ विवादों मे उलझें हुए है। बागपत शहर के व्यापारियों ने आरोप लगाया की नगर पालिका बागपत मे ईओ साथ मे गनर लेकर चलते है और अपना रुतबा क़ायम करते है और साथ ही रोब ग़ालिब करते है। जिसके चलते व्यापारी ईओ भड़ाना के खिलाफ उतरते हुए नजर आ रहे है। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ईओ पर कार्रवाई करने की मांग की। दरअसल आपको बता दे की बागपत शहर के व्यापारी मंगलवार को इकठ्ठे हुए। जिसके बाद व्यापारियों ने बताया की बागपत नगर पालिका मे तैनात ईओ के के भड़ाना आज कल अपने साथ मे चलने वाले गनर को लेकर रोब ग़ालिब करते नजर आ रहे है।
इससे पहले भी व्यापारियों के साथ उनकी कहासुनी हो गई है। लेकिन जिस तरह से उनका बिहेव व्यापारियों के साथ चल रहा है। वह बर्दाश्त से बाहर है। ईओ बागपत आये दिन अपनी हठधर्मी चला रहे है। व्यापारी नेता संजय रुहेला ने बताया की रात को ईओ बागपत ने बाजार में सभी दुकानों के सामने लाल निशान लगवा दिए। ईओ ने न तो व्यापारियों के साथ कोई मीटिंग की और न ही कोई मेसेज भेजा। बिना बताए लाल निशान लगवाने से व्यापारियों का शोषण किया गया है। उन्होंने बताया की ईओ बागपत पर मुकदमा भी दर्ज है और जेल जाने के बाद ही उन्हें गनर मिला हुआ है।
जिसका वह गलत प्रयोग करते हुए, व्यापारियों पर रोब ग़ालिब करते है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ईओ बागपत पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने बताया की व्यापारी समाज बीजेपी का कठ्ठर वोटर है। एक जुटता से बीजेपी के साथ है लेकिन उसके बाद भी बीजेपी की सरकार मे व्यापारियों का ऐसे लोग शोषण कर रहे है। जिसका वह पूरी तरह से निंदा करते है। उन्होंने कहा की अगर ईओ बागपत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई व व्यापारियों का शोषण बंद नहीं हुआ तो बीजेपी का भी विरोध करने को मजबूर होंगे।
नगर पालिका के वार्ड नंबर आठ के सभासद संजय रुहेला का कहना है की ईओ के के भड़ाना का कार्यकाल हमेशा विवादों से भरा रहा यें जहां भी रहे वहीं विवाद हुआ जनता ईओ के.के. भड़ाना से मिलने से भी डरती है। वहीं व्यापारियों ने चेयरमैन राजुद्दीन ऐडवोकेट से गुहार लगाते हुए शहर भर में लगें लाल निसान वाली कार्रवाई को रोकने की मांग की है।व्यापारी कलेक्ट्रेट में ईओ के के भड़ाना की शिकायत लेकर राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने एसडीएम अविनाश त्रिपाठी से बात चित की और राज्यमंत्री से ईओ को हटाने की मांग की है।