
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत की एक शादी में बारात किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगी। जैसे ही दूल्हे राजा जयमाला के लिए पहुंचे, उन्होंने जेब से पिस्टल निकाली और शान से लहराई। यही नहीं, शादी में आई महिलाओं ने भी बंदूकों के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, तो पुरुषों ने डांस फ्लोर पर जमकर ताल ठोकी।
यह बारात किसी आम शादी की तरह नहीं थी, बल्कि एक अनोखा नज़ारा पेश कर रही थी—जहां बंदूकों की गूंज और ढोल की थाप एक साथ सुनाई दे रही थी। महिलाएं भी किसी से कम नहीं थीं, उन्होंने भी अपने अंदाज़ में बंदूकें लहराकर जश्न मनाया।

वहीं, पुरुषों ने ठुमकों से महफ़िल को और गरमा दिया। वहीं फिलहाल इस शादी के हथियारों के साथ महिला पुरुषों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।वहीं छपरौली थाना प्रभारी देवेश कुमार शर्मा का कहना है की मिडिया के माध्यम से जानकारी मिली है पुरे मामले की जांच पड़ताल की जा रहीं है उसी के आधार पर कार्रवाई की जायगी।