बहराइच: एक मार्च को 11वां सांई स्थापना दिवस धूमधाम से हुआ संपन्न

मिहींपुरवा/बहराइच l नगर पंचायत मिहींपुरवा के राम जानकी मंदिर में 1 मार्च 2025 को 11वां साईं स्थापना दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया l इस स्थापना दिवस में एक नव विवाहित जोड़े का विवाह भी कराया गया तथा एक मार्च को प्रातः साईं नाथ बाबा की पालकी निकाली गई जिससे पूरे नगर में भ्रमण किया l

नगर वासियों ने जगह-जगह पालकी पर पुष्प वर्षा की तथा झूमते गाते नाचते राम जानकी मंदिर वापस पहुंचे जहां राम जानकी मंदिर परिसर में साईं बाबा की पूजा अर्चना करने के बाद एक नव विवाहित जोड़े का विवाह कराया गया l ट्रस्ट के अध्यक्ष अरविंद मद्धेशिया उर्फ बबलू प्रधान ने बताया कि 1 मार्च 2025 को यह 11वां साईं बाबा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है जिसमें एक विवाहित जोड़े का विवाह भी ट्रस्ट द्वारा कराया जा रहा है जिसे गृहस्थी के सारे सामान उपलब्ध कराए गए हैं तथा भारी संख्या में मौजूद सभी भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है l

इस दौरान पूर्व सांसद अक्ष्यवरलाल गौड ने नव दंपति जोड़े को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देने के लिए उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है l इस दौरान जय श्री अंबे जागरण मंच के अध्यक्ष अरविंद मदेशिया बबलू ,परमहंस मद्धेशिया ,राम आशीष सोनी, संतोष मद्धेशिया, संजय मद्धेशिया, विनोद मद्धेशिया दिलीप पोरवाल ,बद्रीनाथ पोरवाल दिनेश तिवारी आदि भक्त गण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन