
नानपारा/बहराइच l कोतवाली नानपारा के ग्राम भवानियापुर रामगढ़ी में विगत दिनों पशु वध किए जाने की शिकायत मिली थी l गांव के मंगरे पुत्र गुरु प्रसाद की तहरीर पर नानपारा पुलिस ने मामला दर्ज कर उपनिरीक्षक धात्री शंकर सिंह को जांच सौंपी थी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव के कुशल निर्देशन एवं कोतवाल भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक धात्री शंकर सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शंकरपुर नहर पुल से शरीफ खान, बाबू उर्फ कल्लन, वसीम, बुद्धि उर्फ मुबीन को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया ।