
फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच। स्वामीराज लर्निंग एप्प संस्था द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में क्षेत्र के बच्चों ने अपनी सफलता का परचम लहराया। संस्था द्वारा 10 जनवरी को घोषित परिणाम में अमीरुद्दीन पब्लिक स्कूल की माहे नूर व मोहम्मद रकीब कंचन कान्वेंट स्कूल की आराध्या श्रीवास्तव, किसान डिग्री कालेज के उत्साह सिंह, कंचन शिशु मंदिर के आदित्य सोनी ,साक्षी सिंह, व सायबा, मदनी इण्टर कालेज की ईरम खान, हुकुम सिंह इण्टर कालेज के नीरज पाल, सरदार पटेल इंटर कालेज के नवनीत यादव, परमहंस डिग्री कालेज की आकांक्षा मिश्रा, आदि बच्चों ने सफलता हासिल की।
स्वामी राज लर्निंग एप्प संस्था करेगी इन्हें सम्मानित
ज्ञात हो कि स्वामीराज लर्निंग एप्प संस्था द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पूरे प्रदेश के 15 जनपदों में आयोजित की गई थी जिसमे लगभग 7000 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमे से पूरे प्रदेश में सफल प्रतिभागियों की सूची में अपना स्थान बनाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।