बहराइच : घास चर रही गाय हुई बाघ का शिकार

बहराइच l सुजौली तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत कतर्नियाघाट के जंगल से सटे आबादी में बाघ और तेंदुए का आतंक बढ़ रहा है। पिछले दो दिनों में बाघ और तेंदुए द्वारा इंसान और मवेशियों पर हमले की आधा दर्जन घटना सामने आई है। कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत आम्बा गांव में गेरुआ नदी के किनारे शमशान घाट के पास घास चर रही एक गाय पर बाघ ने हमला कर दिया।

बाघ की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत, ग्रामीणों ने कैद की तस्वीर

वहीं तभी नदी के करीब मौजूद ग्रामीण हाका लगाते हुए गाय को बाघ से छुड़ाने दौड़ पड़े। इस बीच भारी संख्या में मौजूद ग्रामीण हाका लगाते रहे लेकिन बाघ गाय का शिकार कर वहीं पर ही डटा रहा। इस दौरान बाघ गाय को खींचकर नदी के टापू की झाड़ियों में चला गया। बाघ की इस घटना को ग्रामीणों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट