बहराइच: 50 हजार का इनामी अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बहराइच l एसओजी और थाना कैसरगंज पुलिस ने बीते फरवरी माह में 6 वर्ष की मासूम से दुष्कर्म और हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है इस मामले में पहले ही न्यायालय द्वारा मुख्य आरोपी को मृत्यु दंड की सजा सुनाई जा चुकी है l

बहराइच की एसपी वृन्दा शुक्ल ने बताया कि इस घटना में मुख्य अभियुक्त का सगा भाई भी शव को छुपाने में शामिल था l घटना के बाद से ही ये फरार था और पुलिस को चकमा दे रहा था l इस आरोपी पर पहले से ही हत्या गैंगेस्टर बलवे समेत गंभीर धाराओ में मुकदमे दर्ज हैं l इस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था। फिलहाल पुलिस में इस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें