बहराइच: जंगल किनारे बकरी चराते समय बालिका पर बाघ ने किया हमला

मिहींपुरवा/बहराइच l बहराइच वन प्रभाग के चकिया वन रेन्ज अंतर्गत जंगल से निकले बाघ ने जंगल किनारे बकरी चरा रही बालिका पर हमला कर दिया । बाघ के हमले में बालिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । प्राप्त सूचना के अनुसार मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जिगनिया निवासी तोताराम चौहान की लगभग 12 वर्षीय पुत्री अंजनी प्रतिदिन की भाति अन्य ग्रामीणों के साथ शुक्रवार की दोपहर बकरी चराने सरयू नहर के समीप गई थी । अंजनी अन्य ग्रामीणों के साथ जोगनिया पुल के समीप जंगल के किनारे बकरी चरा रही थी । बकरी चराने के दौरान ही शाम लगभग 4:30 बजे जंगल से निकले बाघ ने अंजनी पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया ।

बाघ के हमले में बालिका की मौत, बकरी चराते समय बालिका पर बाघ ने किया हमला

हमले के बाद बाघ बालिका को घटनास्थल से काफी दूर जंगल में उठा ले गया । अचानक बालिका पर हुये बाघ के हमले से आसपास बकरी चरा रहे चरवाहों में चीख-पुकार मच गई । घटना की सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ ने जुट गई । जोगनिया ग्राम प्रधान रईस खान द्वारा घटना की सूचना मोतीपुर पुलिस तथा वन विभाग को दी गई । घटना की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में चकिया वन टीम तथा मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में रामपाल सिपाही सहित मोतीपुर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई । पुलिस तथा वन टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ हाका लगाकर घटनास्थल से लगभग 700 मीटर अंदर जंगल में बालिका का शव बरामद कर लिया । पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट