बहराइच : बकरी चराने गई लड़की की हाईटेंशन तार की चपेट में आकर हुई मौत

बहराइच l मिहींपुरवा तहसील मिहींपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत रायबोझा के मजरा लौकिहा निवासी घिराऊ की 14 वर्षीय पुत्री रुबी नहर पर बकरी चराने गई थी की हाईटेंशन लाइट के तार से टच हो जाने पर उसकी जलकर मौत हो गई। मालूम हो कि 14 वर्षीय रुबी बकरी चराने नहर पर गई थी बिजली का तार झाड़ियों से लगने के कारण वह बकरियों को पत्ते खिला रही थी कि तार से डाल टच हो गई जिसके कारण वह वहीं पर जल कर मर गई। गांव पर सूचना होने पर काफी संख्या में महिलाएं पुरुष भागकर घटनास्थल पर पहुंचे तथा घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर थाना प्रभारी मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे अधिकारियों को सूचित किया l पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे एवं तहसीलदार मिहींपुरवा सुनील कुमार सिंह हल्का लेखपाल सहित मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा पंचनामा भर कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । तहसीलदार मिहींपुरवा सुनील कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान रायबोझा से परिवार की जानकारी हासिल कर जिस मद से भी मदद करने योग्य होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी । इस दौरान क्षेत्र के काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले