
बहराइच l मिहींपुरवा तहसील मिहींपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत रायबोझा के मजरा लौकिहा निवासी घिराऊ की 14 वर्षीय पुत्री रुबी नहर पर बकरी चराने गई थी की हाईटेंशन लाइट के तार से टच हो जाने पर उसकी जलकर मौत हो गई। मालूम हो कि 14 वर्षीय रुबी बकरी चराने नहर पर गई थी बिजली का तार झाड़ियों से लगने के कारण वह बकरियों को पत्ते खिला रही थी कि तार से डाल टच हो गई जिसके कारण वह वहीं पर जल कर मर गई। गांव पर सूचना होने पर काफी संख्या में महिलाएं पुरुष भागकर घटनास्थल पर पहुंचे तथा घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर थाना प्रभारी मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे अधिकारियों को सूचित किया l पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे एवं तहसीलदार मिहींपुरवा सुनील कुमार सिंह हल्का लेखपाल सहित मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा पंचनामा भर कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । तहसीलदार मिहींपुरवा सुनील कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान रायबोझा से परिवार की जानकारी हासिल कर जिस मद से भी मदद करने योग्य होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी । इस दौरान क्षेत्र के काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र रहे।