एपेक्स स्कूल के बच्चों ने जरवल मे निकाली मतदाता जागरूकता रैली
क़ुतुब अंसारी
बहराइच l गुरुवार को जरवल कस्बे के हाइवे पर एपेक्स स्कूल के प्रबन्धक मशकूर हुसैन व जरवल रोड थाने के प्रभारी निरीक्षक नवीन मिश्रा के साथ जरवल नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी संतोष कुमार चौधरी ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया रैली मे विधालय के नौनिहाल बच्चो ने हाथो मे श्लोगन लिखी तख्तियों के माध्यम से सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो,एक वोट से होती जीत हार,वोट न हो कोई बेकार नारे लगाते हुए हाइवे से मोहल्ला सराय,चौक,वैराकजी आदि स्थानों से होता हुआ जरवल चौकी से जय जवान जय किसान इण्टर कालेज पहुँची जहाँ पर रैली को समापन किया गया।
इस अवसर पर विधालय की टीचर्स स्टाप मे शीतल मिश्रा, खुशबू श्रीवास्तव,अभिलाषा सिंह,शिवानी बाजपेई,कोमल शुक्ला,गोमती,के अलावा अध्यापको मे मुकेश यादव,तौफीक खान,सौरभ मिश्रा,रफीक शेख एवं मंसूर हुसैन,कमाल खान,डॉ आकाश,शब्बू मंसूरी,शकील राईनी,आफताब आलम,मो.असलम,रईस अहमद,माजिद आदि काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे।