
विशेश्वरगंज/बहराइच l थाना क्षेत्र बिशेश्वरगंज अंतर्गत पुरैना मोक्षद्वार सड़क पर एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई,जिससे युवक बेहोश हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तिलखांवा थाना पयागपुर निवासी मुकेश गुप्ता पुत्र चन्द्रिका उम्र 20 वर्षअपनी स्प्लेंडर बाइक UP 40AR 3823 से मोक्षद्वार मेले में गये थे।
शाम करीब 5 बजे मेले से लौटते समय पुरैना चौराहे से कुछ दूरी पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे वे चोटिल होकर बेहोश हो गए।बेहोशी की हालत में स्थानीय लोगों द्वारा निजी वाहन से सी एच सी पहुंचकट्टा पहुंचाया गया। घायल की स्थिति ठीक न होने के कारण जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया ।