
बहराइच l पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेवली सरसा में राम समुझ पुत्र गुरुप्रसाद सुबह करीब 4:30 बजे रेलवे लाइन पार करके खेत को जा रहे थे तभी ट्रेन आ गई और ट्रेन की चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए l जब इसकी सूचना पयागपुर थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय को मिली तो तुरंत ही मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और घायल को एंबुलेंस की सहायता से लाद कर जिला चिकित्सालय भेजा गया।
घायल अवस्था में अस्पताल ले जाते समय अस्पताल के बाहर ही मृत्यु हो गई
बता दें कि जहां पर गंभीर अवस्था में घायल होने के कारण चिकित्सालय के बाहर ही चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि घायल की मृत्यु हो गई है | जिससे परिजन शव को गांव ले आए | शव का पंचायत नामा करके पयागपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है | मौके पर शांति व्यवस्था कायम है | इस दुखद घटना के घटित होने से परिवारीजन का रो रो कर बुरा हाल है |