
बहराइच l कैसरगंज तहसील में ऑल इण्डिया पसमान्दा मुस्लिम महाज़ ने ज्ञापन सौंपा । जिसमें यह बताया गया है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 341 पर लगे धार्मिक प्रतिबंध को समाप्त कर, दलित मुसलमानों और दलित ईसाइयों को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने के संबंध में यह ज्ञापन दिया गया। बता दें कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 16, 21 में साफ तौर पर लिखा है कि भारत में बसने वाला इंसान चाहे वह किसी जाति, धर्म ,लिंग, नस्ल का हो उसके साथ कोई भेदभाव नहीं होगा।
लेकिन 341 पर लगे धार्मिक प्रतिबंध को समाप्त करके दलित मुसलमानों और दलित ईसाइयों के साथ क्यों भेदभाव किया जा रहा है? ज्ञापन देने आए कार्य कार्यकर्ताओं में सिराज अली कादरी, पटेल मोहम्मद अनस, विकाश वर्मा, अफजल, अब्दुल समद, शम्से आलम, हबीबुल्लाह , हृदय , आसिफ आदि लोग मौजूद रहे।