बहराइच: आदर्श समाज सेवा समिति ने मनाया अपना 22वां स्थापना दिवस

बाबागंज/बहराइच। आदर्श समाज सेवा समिति उत्तर प्रदेश के 22वें स्थापना दिवस 13 जून के अवसर पर आयोजित वृक्षारोपण एवं नि:शुल्क पौध वितरण कार्यक्रम का आयोजन क़स्बा बाबागंज स्थित सहकारी समिति परिसर में हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्यातिथि रूपईडीहा एसएचओ शमशेर बहादुर सिंह व विशिष्ट अतिथि वन क्षेत्राधिकारी अब्दुल्लागंज का समिति पदाधिकारियों द्वारा अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री साहू ने अपने उद्धबोधन में कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी में भी नि:स्वार्थ भाव से समाज सेवा के भाव से धरातल पर कार्य किया जाना अनुकरणीय है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थिति सभी लोगों से भविष्य में वृक्षारोपण करने की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि एसएचओ श्री सिंह ने कहा कि समाज सेवा आत्मिक शांति प्रदान करती है। उन्होंने समिति पदाधिकारियों व सदस्यों को इसके लिए प्रोत्साहित किया, साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने हेतु समिति के प्रयासों की सराहना भी किया।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष मिश्रा ने पर्यावरण को हरा भरा बनाने का संकल्प दिलाते हुये सभी से महत्वपूर्ण तिथियों पर पर्यावरण संरक्षण हेतु अनिवार्य रूप से एक एक पौधा लगाने की अपील की। कार्यक्रम को इसके अतिरिक्त बाबागंज चौकी प्रभारी रामगोविंद वर्मा, कार्यक्रम व्यवस्थापक एवं समिति जिलाध्यक्ष विनोद गिरि, समिति संरक्षक सुभाषचंद्र जैन “अंकल जी”, संगठन मंत्री बद्री सिंह, सचिव शेरसिंह कसौधन, ब्लॉक अध्यक्ष रामदीन गौतम ने भी सम्बोधित किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा समिति पदाधिकारियों को परिचय पत्र वितरित किया गया एवं कार्यक्रम मे उपस्थित क्षेत्र के पत्रकारों व प्रबुद्ध जनों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा परिसर में छायादार एवं फलदार आम, महुआ, आंवला, अमरुद, सहजन, कटहल आदि पौधों का रोपण किया गया। अंत मे उपस्थिति सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सघन वृक्षारोपण में वृक्षों की सुरक्षा, देखभाल एवं संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया।

इस अवसर पर मुख्य रूप समिति पदाधिकारी राकेश वर्मा, डॉ ए एम सिद्दीकी, अरविन्द वर्मा, मो. कौसर, श्याम कुमार सिंह, रामसूरत यादव, अरुण सिंह, रामबरन वर्मा सहित रमेश सोनकर, जीतेन्द्र शर्मा, सर्वजीत सोनकर, गजराज सोनकर, मतलू खान, कौशलेन्द्र पाण्डेय, विधानसभा अध्यक्ष अपना दल (एस) पेशकार पटेल, प्रमोद पटेल, रावेन्द्र शर्मा, रूद्रप्रताप मिश्रा, देवेश पाण्डेय, श्याम मिश्रा, मो. अकील, अशोक पाठक, भुवन भास्कर वर्मा, राजकुमार शर्मा, आशुतोष मिश्रा, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें