बहराइच: अधिवक्ताओं का कोर्ट बहिष्कार जारी, एसडीएम पर अव्यवहारिक आचरण का आरोप

बहराइच l बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश प्रसाद मिश्रा की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में एकत्र होकर जुलूस निकालकर  उपजिलाधिकारी आलोक प्रसाद के व्यवहार का विरोध जताया। अधिवक्ताओ का आरोप है कि एसडीएम  अधिवक्ताओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस घटना के विरोध में पिछले सितम्बर से कोर्ट का बहिष्कार किया जा रहा है।

जो स्थानान्तरण होने तक जारी रहेगा। बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने इस मामले को संज्ञान में लिया है और जल्द ही कोई निर्णय आने की संभावना है। विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष गंगाधर मिश्रा, विनोद कुमार सिंह, वेद प्रकाश सिंह, विजय प्रताप सिंह, मो. नसीब खाँ, बालक राम सरोज, मनोज कुमार सिंह, दयाराम यादव, सतीश यादव, भानु प्रताप सिंह, योगेश मिश्रा, शिवम सिंह, राहुल वर्मा, देशराज पाल, जयचंद वर्मा, अंकित चौधरी, सिराज अहमद, विनोद कुमार शुक्ला, वीरेंद्र पांडे, सहीम अहमद, अनवार अहमद, जियाउद्दीन कादरी, माधवराज, और गिरीश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट