बहराइच l तहसील नानपारा में नामांतरण संबंधित वादों के निस्तारण में हीला हवाली और उदासीन पूर्ण रवैया को लेकर तहसील अधिवक्ताओं ने समस्त नायब तहसीलदारान की अदालतों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर दिया है। प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में एकजुट होकर जुलूस निकालते हुए नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ देर के लिए नानपारा बहराइच मुख्य मार्ग को भी जाम किया गया।
दूसरे दिन जारी रहा वकीलों का कार्य बहिष्कार किया प्रदर्शन…
मालूम हो कि तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन नानपारा के अध्यक्ष निरंकार प्रसाद जायसवाल ने नानपारा तहसीलदार की अदालत पर बंधक संबंधी दस्तावेजों की दाखिल खारिज हो रही है अन्य जनपदों में भी बंधक बैनामे की दाखिल खारिज होती है लेकिन तहसील नानपारा में समस्त नायब तहसीलदार सामान्य बैनामा की भी दाखिल खारिज समय से नहीं कर रहे हैं जिससे आम जनता और वादकारी परेशान हैं जबकि नामांतरण एक सरसरी और सामान्य प्रक्रिया है।
अधिवक्ताओं का आरोप है कि बैक डोर से मोटी रकम मिलने पर नामांतरण प्रक्रिया चुपचाप संपन्न हो जाती है और आदेश भी कर दिया जाता है आमतौर से लेखपाल समय पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करते हैं जिससे वादकारी नामांतरण के लिए तहसील के चक्कर लगाते अक्सर नजर आते हैं। बीते दिनों भी कई बार नामांतरण संबंधी प्रक्रिया में हीला हवाली और जिम्मेदार हुक्मरान की उदासीनता पर अधिवक्ताओं का आक्रोश देखने को मिला है।बातचीत से समस्या का निराकरण न होने पर तहसील नानपारा के अधिवक्ता नायब तहसीलदार बलहा, शिवपुर, रिसिया व नवाबगंज की अदालतों का कार्य बहिष्कार कर दिया है।
भारी संख्या में अधिवक्ता गण एकत्रित हो गए मंगलवार को तहसील परिसर में जुलूस निकालकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया और दूसरे दिन बुधवार को भी तहसील में अधिवक्ताओं ने कोई अदालती कार्य नहीं किया और नायब तहसीलदारान के न्यायालयों पर ताले लगे नजर आए। प्रदर्शन में मुख्य रूप से अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष निरंकार प्रसाद जयसवाल, महामंत्री प्रेम कुमार त्रिपाठी, जगप्रसाद त्रिपाठी, निलेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र वर्मा, टीकाराम मिश्रा, जसवंत मिश्रा, सुनील सिंह, निर्मल श्रीवास्तव, सचिन गुप्ता, हरीश शर्मा, विजय श्रीवास्तव, पारसनाथ श्रीवास्तव, परशुराम मिश्रा, रामसागर वर्मा, अमरनाथ वर्मा, सूर्यबक्श सिंह, आदि अधिवक्ता शामिल रहे।