
भास्कर ब्यूरो
जरवल-बहराइच। विद्युत विभाग के शिड्यूल की बात करे तो 18 घण्टे देहात व साढ़े 21 घण्टे शहरी इलाकों में विद्युत सप्लाई होनी चाहिए। लेकिन इलाकाई लोगो से विद्युत सप्लाई की बात की तो उपभोगताओं ने कुछ बताने से पहले मांथे का पसीना पोछते हुए कहा साहब पूँछो न ! ऐसी कटौती तो भाजपा सरकार मे नही होती थी न जानै विभागीय लोगो को हो क्या गया है। जब कि इस बाबत मे बाबा को भी भनक लग चुकी है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को अल्टीमेटम भी दे चुके हैं फिर भी इस विचित्र विभाग के अधिकारीध्कर्मचारी अपनी कार्यशैली मे कोई सुधार नही कर रहे।
शिड्यूलरू18 घण्टे देहाती क्षेत्र साढ़े 21 घण्टे शहरी
दैनिक भास्कर ने इस सम्बंध मे कुछ इलाकाई विद्युत उपभोगताओं से यह पूँछा की विभागीय अधिकारियों से कई.कई घंटो हो रही कटौती को लेकर शिकायत क्यो नही दर्ज करवाते तो उपभोगताओं का जवाब था कि जब विभागीय अधिकारियों से शिकायत दर्ज करने को फोन करो तो अव्वल रिंग जाने पर फोन ही नही उठता या फिर फोन से आवाज आती है आउट ऑफ नेटवर्क या विजी है या स्विच ऑफ बताने लगता है।
इस रवैया का जिम्मेदार है कौन कोई तो बताए मुख्यमंत्री जी !
क्या करूँ। दैनिक भास्कर ने विद्युत कटौती को लेकर लोगो के घरों की गृहणी किसान मजदूर व्यवसाइक व छात्र.छात्राओं से भी उनकी जुबानी यहाँ की हकीकत को जानने की कोशिश की तो लोगो का कहना था कि साहब गर्म हवाओं के थपेड़ो के बीच चिलचिलाती धूप मे उमस भरी गर्मी मे लोगो का न तो दिन मे सकून रात कैसे कटती है क्या बताऊँ पूरी रात जाग कर रात काटनी पड़ रही है। सबसे ज्यादा रमजान के इस पाक महीने मे रोजेदारों को विद्युत कटौटी अखर रही है कही भी सकून नही मिलता।