बहराइच : महिला आरक्षण बिल पास होने पर विधायक ने की महिलाओं की गोष्ठी, प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद

मिहींपुरवा/बहराइच l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद में महिला आरक्षण बिल पेश करने एवं पास होने पर भारतीय जनता पार्टी की बलहा विधायक सरोज सोनकर काफी प्रसन्न  नजर आईं  तथा उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को कार्यालय पर   एकत्र कर उन्हें महिला आरक्षण बिल के बारे में अवगत कराया तथा खुशी जाहिर करते हुए महिलाओं के बीच प्रधानमंत्री द्वारा बिल पास होने पर महिलाओं के पैर छूकर उनका बधाई देने पर काफी प्रसन्न नजर आई तथा उन्होंने अपने संबोधन में मौजूद महिलाओं को कहा भारतीय जनता पार्टी में महिलाओं का सम्मान  हमेशा तत्पर रहने के बारे में बताया तथा आरक्षण पास होने से पहले भी  भारतीय जनता पार्टी में महिलाओं के सम्मान नारी सशक्तिकरण के विषय पर बताया l

इस दौरान विधायक द्वारा मौजूद महिलाओं को मिष्ठान वितरण कर उन्हें बधाई दी तथा प्रेस वार्ता के माध्यम से पूरे देश की महिलाओं के द्वारा प्रधानमंत्री  को बधाई दी तथा भविष्य में महिलाओं को आगे बढ़ चलकर सभी क्षेत्र में हिस्सा लेने तथा अपने  आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के बारे में बताया तथा उन्होंने बताया कि जो कार्य 27 वर्षों से नहीं हो पा रहा था उसे प्रधानमंत्री ने कर दिखाया l

पत्रकारों द्वारा पूछे गए जन समस्या के बारे में प्रश्नों पर उन्होंने क्षेत्र की सभी समस्याओं पर अति शीघ्र कार्य करने तथा समस्या का निदान करने की बात कही समस्याओं में सबसे अधिक क्षेत्र में फैले हुए डेंगू बीमारी के विषय पर दवा के छिड़काव एवं साफ सफाई की व्यवस्था पर प्रश्न पूछे गए तथा बिजली की समस्या पर काफी लोग लोगों की नाराजगी रही जिस पर उन्होंने उच्च अधिकारियों से बात कर विद्युत व्यवस्था को ठीक करने की बात कही l

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि आलोक कुमार जिंदल व नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र मद्धेशिया, सभासद हर्षित शुक्ला, रामा दल मौर्य , मनीष वाल्मीकि ओरी लाल लोधी, निक्की जिंदल, संतोष मद्धेशिया, संदीप मद्धेशिया,राकेश भूटानी तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक