बहराइच l नानपारा में आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा में स्थानीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण के तहत 4 मई को मतदान हुआ था l मतदान के बाद श्री शंकर इंटर कॉलेज के स्ट्रांग रूम में मत पेटिकाऐ पहुंचाई गई जिन्हें भारी सुरक्षा व्यवस्था में रखा गया है l भास्कर संवाददाता ने श्री शंकर इंटर कॉलेज का जायजा लिया तो वहां पर इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह सुरक्षा व्यवस्था के साथ मौजूद रहे l सुरक्षा ऐसी की परिंदा पर नहीं मार सकता। दूसरी ओर नानपारा का चेयरमैन कौन होगा इसको लेकर जीत हार की चर्चाओं का बाजार गर्म है l
मत पेटीकायें सुरक्षा के घेरे में चेयरमैन कौन जीत हार के कयास लगा रहे मतदाता,,
मुख्य रूप से 3 प्रत्याशियों भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश शर्मा पूर्व चेयरमैन एवं प्रत्याशी अब्दुल वहीद निवर्तमान चेयरमैन एवं प्रत्याशी अब्दुल मोहिद राजू के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के बीच शहर के विभिन्न चौराहो, चाय के होटलों, पान की दुकानों तथा बाजार में लोग चर्चा कर रहे हैं l जीत हार को लेकर दावँ भी लगा रहे हैं ।
इसी प्रकार शहर के 25 वार्ड में हुए सभासद पद के चुनाव के समर्थक मतदाता भी अपने प्रत्याशी के प्रति आशान्वित हैं और चर्चा कर रहे हैं अब तो 13 मई को ही मतगणना के बाद स्थिति साफ होगी कि शहर का चेयरमैन कौन होगा । और वार्ड सभासद कौन-कौन होंगे फिलहाल प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं को एक-एक दिन भारी पड़ रहा है मानो 1 दिन 1 सप्ताह के बराबर लग रहा है कार्यकर्ता मतदाता और प्रत्याशी आगामी 13 मई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।