बहराइच। कस्बे के चीनी मिल मार्ग पर अहिल्या अयूर क्लिनिक का उद्घाटन शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के पुत्र गौरव वर्मा कैंसरगज विधानसभा संयोजक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।उद्घाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछड़ा इलाका होने के कारण मरीजों को दूर दराज भागना पड़ता था। अब ये सुविधा इसी क्लिनिक पर काम पैसे होगी।कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने कहा कि जरवल व क्षेत्र के आसपास वालों को अब इसी क्लीनिक से बहुत फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा हल्का बुखार, जुकाम या कोई छोटी बीमारी हो गई तो आपको बड़े अस्पतालों में जाना पड़ता है और लंबी-लंबी लाइनों में लगते हैं। इससे अस्पतालों में भी भीड़ बढ़ती है। अब बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं है।
अब यहीं सारी व्यवस्था मिलेगा। इस अवसर पर सूबेदार मेजर शशि एम (रिटायर) इंजीनियर प्रगिल, उषा टी, हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष सचिन अग्रवाल,हिंदू उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष अशोक सोनी,पम्मी अग्रवाल, डाक्टर राय,लोक तंत्र सेनानी प्रमोद कुमार गुप्ता डॉ अवधेश यादव, डाक्टर मनोज यादव,डॉक्टर दीपक गुप्ता, राहुल गुप्ता,डाक्टर राईश अहमद, कैलाश नाथ राना, डाक्टर कुलदीप मौर्या,सतेन्द्र सिंह, डा राजू ,डाक्टर प्रमोद मौर्या,डॉ आकाश गुप्ता, डाक्टर कर्मचंद श्रीवास्तव , डाक्टर दीपक गुप्ता,डा संदीप श्रीवास्तव, डॉक्टर अजीत चौधरी, मनोज कुमार यादव,संतोष श्रीवास्तव, अनिल सोनी,शुभाष वर्मा ,राजकुमार गुप्ता कारी शकील आदि मौजूद रहे।