
नानपारा/बहराइच l ग्राम देहात के शर्मा आरा मशीन के सामने वाली गली में बीते वर्ष इंटरलॉकिंग का काम कराया गया था जो मानक के अनुरूप नहीं था इसी इंटरलॉकिंग पर पड़ने वाली नाली पर पत्थर के -मेन होल कवर को रखा जाना था जो अभी तक नहीं रखा गया है और इसका पैसा निकाल लेने की बात कही गई है। उपरोक्त ग्राम पंचायत के रहने वाले इनकम टैक्स के वकील सुशील श्रीवास्तव ,अशोक कुमार ,आरपीएन श्रीवास्तव ,उमेश चंद्र आदि ने उप जिलाधिकारी नानपारा सहित उच्चाधिकारियों को बीते वर्ष शिकायत किया था कि उनकी गली में लगभग 12 वर्ष पूर्व खड़ंजा लगाया गया था जो अब पूरी तरह से जर्जर है नाली पर रखे मैनहोल कवर- पत्थर भी टूटे-फूटे है जिसके कारण लोगों को समस्या हो रही है ।
मोहल्ले वासियों की शिकायत पर ब्लॉक की ओर से इंटरलॉकिंग का कार्य कराया गया इसी कार्य में नए- मैनहोल कवर पत्थर रखे जाने थे जो अभी तक नहीं रखे गए हैं इस संबंध में अधिवक्ता सुशील श्रीवास्तव द्वारा मुख्यमंत्री के विशेष पोर्टल आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराई जिस पर खंड विकास अधिकारी की ओर से 10 फरवरी 2023 को इंटरलॉकिंग और पत्थर रखे जाने की रिपोर्ट लगा दी गई जबकि मौके पर पत्थर टूटे हुए हैं लोगों को आने-जाने में भारी समस्या हो रही है । अधिवक्ता ने कहा इस तरह भ्रामक रिपोर्ट लगाकर ब्लॉक द्वारा फर्जी तरीके से पत्थर का पैसा निकाल लिया गया पीड़ित अधिवक्ता ने मामले की जांच कराए जाने की मांग जिलाधिकारी से की है ।