बहराइच l नगर पंचायत रूपईडीहा में नगर वासियों के शिकायत पर नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ उमाशंकर वैश्य ने निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच की। निरीक्षण के दौरान बालू, सीमेंट, कंक्रीट, छड़ और ईंट की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की। स्थल पर कार्य योजना का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। जांच के दौरान स्थल पर तीन नम्बर का पीले ईंट देखा गया। जिससे भवन के नीचे के भाग का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा पिलर में बिना गुणवत्ता वाले तीन सूत छड़ का इस्तेमाल भी भवन निर्माण में किया जा रहा है।
इतना ही नहीं नगर वासियों का आरोप है ठेकेदार द्वारा भवन का नींव मानक से कम गहरा किया गया हैं । जिसकी शिकायत नगर वासियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर उमाशंकर वैश्य से की थी। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि भवन निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है। ठेकेदार द्वारा इस सरकारी योजना में बड़े पैमाने पर लूट खसोट की जा रही है। ठेकेदार पर कार्रवाई के लिए जांच कराने की बात कही है ।