बहराइच : करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या से गुस्साए क्षत्रिय समाज ने की फांसी मांग

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बहराइच l विगत पांच दिसंबर को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की  नृशंस हत्या किये जाने के विरोध मे गुरूवार को कैसरगंज हनुमान मंदिर के निकट एकत्रित होकर प्रदर्शन किया l

क्षत्रिय समाज के लोगों ने हनुमान मंदिर से पैदल चलकर प्रदर्शन करते हुए तहसील परिसर कैसरगंज में एकत्रित होकर राष्ट्रपति को सम्बोधित एक  ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौपा। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कैसरगंज अध्यक्ष गौरव सिंह, डॉ.अरविंद सिंह बिसेन, डॉ.योगेश प्रताप सिंह, अभिलाष राज सिंह, प्रफुल्ल राज सिंह आदि  ने कहा कि सनातन क्षत्रिय समाज के संरक्षक सुखदेव सिंह गोगामडी  हमारे समाज के अगुवा थे ।

जिनकी नृशंस हत्या राजस्थान सरकार व शासन प्रशासन के मुंह पर एक तमाचा है। जुलूस का  नेतृत्व कर रहे  गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षत्रिय समाज उप जिलाधिकारी कैसरगंज को दिए गए पत्र-ज्ञापन के जरिए महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार से यह मांग करते हैं कि हत्यारे दोषियों को पकड़कर तत्काल प्रभाव से फांसी की सजा दी जाए, साथ ही स्व. श्री सुखदेव सिंह गोगामेडी जी के परिजनों के आर्थिक सहायता के साथ सुरक्षा भी मुहैया करवाया जाए।

सैकड़ो की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने नायब तहसीलदार पी.पी.गिरी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर  शिव,भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष सी.पी.सिंह,  अनिरुद्ध प्रताप सिंह अरुण, रामेन्द्र देव सिंह गुड्डू, अमित सिंह काका,  पवन कुमार सिंह,  शिवानंद सिंह, बृजेश सिंह राठौड़, विकास सिंह, अनुराग सिंह , लिटिल सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह, अधिवक्ता राघव सिंह, प्रवीण सिंह, शिवम सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अनिल वर्मा विपुल  महेश सिंह, अजय सिंह आदि सहित सैकड़ो की संख्या में  लोग मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें