
भूमाफियाओं ने विद्यालय की भूमि पर किया अवैध कब्जा
फखरपुर/बहराइच l फखरपुर ब्लॉक के मंझारा तौकली ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बलराज पुरवा के प्रांगण में स्कूल के वक्त भी मैदान में पशुओं को बांधा जा रहा है दबंग द्वारा विद्यालय में बाउंड्री वाल भी नही बनने दे रहा है पूरे स्कूल में बाउंड्री वाल लग भग 90 प्रतिशत बन गई है ।
लेकिन मात्र अपनी निकास व कब्जेदारी को लेकर दबंग खेती कर पशुओं को बांध रहा है। विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक इंडियन कुमार ने बताया कि इस संबंध में कई बार संबंधित अधिकारियों को लिखित शिकायत प्रार्थना पत्र दिया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है विद्यालय के अंदर पढ़ने वाले मासूम बच्चों की चिंता बनी रहती है क्योंकि विद्यालय के अंदर आने के लिए मेन गेट भी बन गया है बाउंड्री वॉल पेंटिंग भी हो गई है शेष लगभग 20 मीटर पर अवैध रूप से कब्जा करके विद्यालय की भूमि को हड़पने की कोशिश कर रहा है विद्यालय के अंदर छुट्टा जानवर व कुत्ते प्रवेश कर जाते हैं
जिससे बच्चों को पढ़ने के साथ खेलने में भी काफी परेशानी होती है दबंग व्यक्ति विद्यालय के अंदर लंबी डोर के सहारे अपने पशुओं को बांधता है कभी कबार रस्सी टूट जाने के बाद विद्यालय के अंदर भी प्रवेश कर जाते हैं और बच्चों में भगदड़ मच जाती हैं।










