नानपारा/बहराइच l नानपारा के रामकृष्णनगर में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजन कर बच्चों ने मन मोहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि आनंद कुमार गौड़ और विशिष्ट अतिथि एम एल सी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी एवं विधायक रामनिवास वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण किया। संचालन आचार्य छोटे लाल मौर्य व प्रधानाचार्य राम शंकर मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं अम्बिका सिंह, पायल यज्ञसैनी, आराध्या शुक्ला द्वारा सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के सत्कार में अंजलि त्यागी, सृष्टिमिश्रा, अम्मतुल रब्बी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से आगन्तुकों एवं पत्रकार अभिलाष श्रीवास्तव, सन्दीप अग्रवाल, ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव, दिवाकर, सरफराज सिद्दीकी, जयदीश श्रीवास्तव, डॉ० शकील अंसारी व विवेक को अंगवस्त्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।
विद्यालय में कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे
कार्यक्रमों की श्रंखला में सौम्या, नमिता, अनामिका एवं साथियों द्वारा परी गीत, कक्षा एक के छात्र छात्राओं द्वारा देश गीत हम बेटी हिंदुस्तान की, हर्षवर्धन, प्रणव, अंकित व सचिन द्वारा संस्कृत एकांकी वीर: वीरेण पूज्यते, निमिषा समीक्षा द्वारा दुर्गा स्तुति, कक्षा तीन की छात्राओं द्वारा राधा कृष्ण गीत, राहुल, प्रणव, उत्कर्ष, आदर्श, भार्गव द्वारा एकांकी वीर अभिमन्यु, पंखुड़ी, मानवी, बिशेषी व अन्य द्वारा राजस्थानी नृत्य, अर्पिता, आराध्या सिंह, रिया, रोमा व प्रज्ञा द्वारा आयो रे मारो ढोलना ओर नृत्य, अम्बिका सिंह, आराध्या व आयुषी द्वारा देश गीत, सुमित सिंह, आरव।
मोहित व अन्य द्वारा अंग्रेजी नाटक स्वान एन्ड द प्रिंस, सौर्य श्रीवास्तव व उनके साथियों द्वारा प्रहसन जिसके हम मामा हैं, आराध्या सिंह सेंगर व अदिक्षी सिंह सेंगर द्वारा मराठी गीत सहित किसान गीत, होली गीत, एकांकी बहु की विदाई, छम छम नाचे वीर हनुमाना, कव्वाली, गीत तेरा जलवा, देश रंगीला रंगीला आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्र छात्राओं ने विद्यालय के वार्षिकोत्सव में मनमोहक प्रस्तुतियां दी। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता भा० शि० स० के प्रदेश निरीक्षक सुरेश बाबू ने कहा कि शिक्षा से मनुष्य जीवन मे आदर्श चरित्र प्राप्त कर महान बनता है आत्मरक्षा और देशरक्षा के लिए शिक्षा और एकाग्रचित्तता आवश्यक है जिसे अपनाकर हम सफलता प्राप्त करते हैं।
शिक्षा के साथ साथ संस्कार विद्याभारती प्रदान करती है। डॉ० प्रज्ञा त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन के दौरान छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। विधायक राम निवास वर्मा ने छात्र छात्राओं को भविष्य संवारने के लिए पथ प्रदर्शन करते हुए विद्यालय परिसर में नल लगवाने और विद्यालय तक पहुंचने वाले मार्ग को बनवाने की घोषणा की। कार्यक्रम में संरक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक जय प्रताप सिंह, अध्यक्ष अभय कुमार मद्धेशिया, प्रबंधक योगेश प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष शीतल प्रसाद शुक्ल एवं प्रधानाचार्य राम शंकर मिश्र, प्रभारी निरीक्षक हेमन्त कुमार गौंड़, कस्बा चौकी इंचार्ज धंनजय तिवारी सहित नाशिबुन्निशा पूर्व चेयरमैन, राहुल पांडेय, जिला प्रचारक स्वामीनाथ, जिला कार्यवाह अशोक जी, जिला व्यवस्था प्रमुख जसवंत मिश्रा, नगर प्रचारक मनोज जी, एडवोकेट धीरेन्द्र सिंह सेंगर सहित तमाम अभिभावकगण एवं संभ्रांत सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।